Loading...
अभी-अभी:

कोरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 12 वर्षीय बालक की मौत, पुलिस ने अंतिम संस्कार रूकवा कर शव का करवाया पीएम

image

Jul 27, 2018

अजय गुप्ता : कोरिया जिले के पटना क्षेत्र में सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। बता दें सोशल मीडिया में तरह तरह की अफवाहें फैलने के बाद पुलिस प्रशासन ने मृत बालक का अंतिम संस्कार रुकवा कर शव का पोस्टमार्टम कराया।

दरअसल पटना थाना अंतर्गत टेमरी निवासी 12 वर्षीय अखिलेश की कई दिनों से तबीयत खराब रहने की वजह से उसके परिजन बुधवार की रात उसे उपचार के लिए पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में जब चिकित्सकों से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि जब बच्चा घर में बीमार था तब उसके परिजनों ने उसे ऐसी दवाई दी थी जो बच्चे के लिए प्रतिबंधित थी। 

बच्चे की मौत के बाद उसके परिजन उसे अपने घर ले गए और अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। इसी बीच सोशल मीडिया में कुछ लोग चिकित्सकों पर लापरवाही व गलत दवा देकर इलाज करने का आरोप लगाने लगे। जिस की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी आनंद सोनी फौरन मृतक के घर पहुंचे और उन्होंने उसका अंतिम संस्कार रुकवा दिया। इसके बाद पुलिस गाड़ी में ही बच्चे के शव को लेकर बैकुंठपुर जिला चिकित्सालय लाया गया और उसका पोस्टमार्टम कराया गया। जब थाना प्रभारी आनंद सोनी मृतक के घर पहुंचे और उन्होंने उसकी गरीबी हालत देख   उन्होंने नगद राशि देकर उसके अंतिम संस्कार के लिए सहायता भी प्रदान कर दी ।