Loading...
अभी-अभी:

कुंवर बाई को रायपुर किया रैफर, सीएम ने की वीडियो कॉलिंग पर बात

image

Feb 22, 2018

रायपुर। स्वच्छ भारत अभियान की ब्रांड एम्बेसडर कुंवर बाई यादव को बेहतर ईलाज के लिये गुरूवार को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल रैफर किया गया है। जहां उन्हें डाक्टरों की विशेष देखभाल में रखा गया है।बताया जा रहा है की कुवर बाई को सांस लेने मे तकलीफ हो रही है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

वहीं बुधवार को देर रात प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने भी स्वच्छता दूत कुंवर बाई से वीडियो कालिंग के जरिये बातचीत की, साथ ही उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को उन्हें रायपुर स्थित बड़े अस्पताल में इलाज कराने की बात कही थी, जिसके चलते जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन ने दोपहर को कुंवर बाई को बेहतर ईलाज के लिये मेकाहारा अस्पताल रैफर किया। फिलहाल कुंवर बाई की सेहत पहले से बेहतर बताई जा रही है।

पिछले 4 दिनों से खराब है तबीयत...

गौरतलब है, कि कुंवर बाई की तबीयत पिछले 4 दिनों से खराब है।  कुंवर बाई की तबियत को लेकर पूरा शासन-प्रशासन और राज्य सरकार अलर्ट है। मंगलवार को उन्हें देखने के लिए स्वच्छ भारत मिशन की राज्य समन्वयक मोनिका सिंह भी अस्पताल पहुंची थीं।कुंवर बाई को श्वांस में तकलीफ होने पर 19 फरवरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कौन हैं कुंवर बाई...

कुंवर बाई रायपुर से करीब 90 किमी दूर धमतरी की रहने वाली हैं। कुंवर बाई ने 105 साल की उम्र में अपनी पाली हुई आधा दर्जन बकरियों को 22 हजार रुपए में बेचकर गांव का पहला टॉयलेट बनवाया था। इस उम्र में वह कोशिश में जुटी रहीं कि गांव की हर महिला का मान रहे, हर घर में टॉयलेट हो। गांव में जिनके पास पैसों की कमी थी, कुंवर बाई ने उनकी मदद भी की थी।

प्रधानमंत्री ने छुए थे पैर..

बता दें कि फरवरी 2016 में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्याम प्रसाद मुखर्जी शहरी मिशन के शुभारंभ समारोह में आए थे। यहां वे कुंवर बाई की कहानी से इतने प्रभावित हुए कि जैसे ही वो मंच पर उनसे मिलने पहुंची तो पीएम ने झुककर उनके पैर छू लिए। इसके बाद उनकी ख्याति देश-विदेश तक पहुंच गई।