Loading...
अभी-अभी:

नक्सलियों से मुकाबले को तैयार हैं लेडी कमांडो, जंगलों में होंगे तैनात

image

Jan 29, 2018

**जगदलपुर ।** सर पर काला कफ़न पहने लेडी कमांडो अब नक्सलियों से मुकाबला करेंगीं। छत्तीसगढ़ के बीजापुर,सुकमा और कांकेर मे तैनात लेडी कमांडों अब नक्सलियों के खिलाफ मोर्चाबंदी शुरू करने वाली हैं। अब तक इन महिला कामाडों को नागरिक सुरक्षा के साथ-साथ सड़क पुल निर्माण के दौरान सुरक्षा के काम पर लगाया जाता था पर अब ये महिला कामांडों नक्सलियों से सीधा मुकाबला करने को तैयार हैं। छत्तीसगढ में महिला कमांडो का यह पहला दस्ता है, जो नक्सलियों से मुकाबला करने जंगलों मे तैनात होगा। **कमांडो को दिया है विशेष प्रशिक्षण...** दक्षिण और उत्तर बस्तर क्षेत्र में महिला नक्सलियों से लड़ने के लिए सरकार ने महिला कमांडो को तैयार किया है, जो अलग-अलग इलाकों में गश्ती दल के साथ काम कर रहें हैं। केंद्रीय सुरक्षाबल के जवान काम करते हैं, उसी प्रकार से नक्सलियों से मुकाबला करने इन्हें तैनात किया गया है। इन कमांडो को कड़ा प्रशिक्षण दिया गया ताकि वे घने जंगलों मे अपने आप का ढाल सके। पेड़ों पर चढ़ने और तैराकी का प्रशिक्षण भी इन कमांडो को मिला है। **हथियारों को चलाने की विशेष ट्रेनिंग...** विषम परिस्थितियों में जंगल में खुद को ढालने,मच्छरों से बचने के उपाय एंव विषधारी जीवों से रक्षा की जानकरी भी हन्हें बखुबी दी गई है। महिला कामांडो को एलएमजी, एके 47, एसएलआर, इंसास आदि हथियारों केे चलाने की विशेष ट्रेनिंग दी गई है, महिला कमांडो अन्य जवानों के साथ उन इलाकों मे काम कर रही हैं जहां नक्सलियों का एक तरफा राज है। निडर और बेखौफ होकर लेडी कमांडो बस्तर से नक्सलवाद के खात्मे के लिए प्रणबद्व हैं।