Loading...
अभी-अभी:

मुंगेली में अधिकारियों की मनमानी, शासकीय वाहनों का कर रहे दुरूपयोग

image

Mar 2, 2019

रोहित कश्यप : जिला निर्माण होने के 6 साल बाद भी नवनिर्मित जिला मुंगेली के जिला स्तर के अधिकतर अधिकारी मुख्यालय में निवास करने की बजाय बाहर से आना जाना करते है जिसके चलते विभागीय कामकाज प्रभावित तो होता ही है इसके अलावा शासकीय वाहनों का दुरुपयोग भी होता है। जिस पर रोक लगाने मुंगेली कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने हाल ही में एक आदेश जारी कर कहा था कि जिला स्तर के अधिकारी 25 फरवरी तक मुख्यालय में निवास  करने संबंधी प्रमाण पत्र कलेक्टर कार्यालय में जमा करें।

बता दें कि इस आदेश के बाद से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ था। वहीं इस आदेश को सख्ती से लागू करने भी कहा गया था जिसका असर भी देखने को मिला यही वजह है कि हरकत में आये अधिकारी मुख्यालय में निवास करने की जुगत में देखे गए। 

इस संबंध में कलेक्टर ने बताया कि आदेश जारी होने के बाद अधिकतर विभागों के जिला अधिकारी मुख्यालय में रहने लगे है इसके संबंध में प्रमाण पत्र भी कार्यालय में पेश किया गया है वही कलेक्टर ने यह भी बताया कि कुछ गिने चुने अधिकारियों ने  इसके लिए सप्ताह भर का समय मांगा है। कलेक्टर ने कहा कि निश्चित ही इसका असर बेहद ही सकारात्मक रूप में देखने को मिलेगा जहाँ अधिकारियों की मुख्यालय में निवास करने से कामकाज में गति आएगी।