Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ में युवाओं को जल्द मिलेगी रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की सुविधा

image

Jan 25, 2018

**रायगढ़**। जिले के युवाओं को रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों के प्रशिक्षण की सुविधा जल्द ही शहर में मिलेगी। इसके लिए लाइवलीहुड कॉलेज के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है, और इसका निर्माण भी शुरु हो गया है। 3 एकड़ में बनने वाले इस कालेज में 300 बच्चे प्रशिक्षण ले सकेंगे। शुरुआती दौर में तकरीबन 12 ट्रेड में प्रशिक्षण देने की तैयारी है। सब कुछ सही रहा तो साल जुलाई 2018 तक एडमिशन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। **12 ट्रेड में प्रशिक्षण देने की है तैयारी...** रायगढ़ में रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों को संचालित करने के लिए कालेज भवन नहीं होने की वजह से अब तक निजी प्रशिक्षण संस्थाओं की मदद से ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जा रहे थे। जिला रोजगार विभाग के द्वारा तकरीबन 12 ट्रेड में ट्रेनिंग प्रोग्राम स्वीकृत किए गए थे जिसके लिए दो सरकारी भवनों के अलावा कुछ निजी संस्थाओं की मदद ली जा रही थी। विभाग की ओर से लाइवलीहुड कालेज के लिए 4 करोड का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था जिसकी तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद वर्क आर्डर भी हो गया है। शहर के गढउमरिया में तीन एकड भूमि का चयन इसके लिए किया गया है जिसमे निर्माण एजेंसी ने कार्य भी शुरु कर दिया है। **300 सीटों पर होगी प्रवेश की व्यवस्था** राज्य शासन की योजना के तहत फिलहाल इस कालेज में 300 सीटों पर प्रवेश की व्यवस्था होगी। कालेज में हेल्प डेस्क, क्लास रुम, लैब,लाइब्रेरी और प्रोजेक्ट रुम की सुविधा होगी। हास्टल फैसिलिटी के साथ साथ मेस सुविधा भी होगी। फिलहाल कालेज में फायर एंड सेफ्टी, आपरेटर, मोटर ड्राइविंग, आटोमोबाइल, बीपीओ, कंप्यूटर, डिजाइनिंग, ब्यूटीशियन, ड्रेस डिजाइनिंग जैसे रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम संचालित होंगे। अधिकारियों का कहना है कि भवन तैयार हो जाने के बाद निजी संस्थाओं की बजाए सारे ट्रेड का संचालन एक ही बिल्डिंग मे हो सकेगा साथ ही इसकी मानीटरिंग भी की जा सकेगी।