Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ : 24 नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्वक हुआ मतदान

image

Apr 19, 2019

निमिष तिवारी : दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में महासमुन्द जिले के खल्लारी विधानसभा के नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। क्षेत्र के कुल 24 नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्रों में सुबह से ही मतदाताओ की लंबी कतार देखने को मिली। 

बता दें कि सबसे ज्यादा संवेदनशील खैरट कला ग्राम में मतदान के लिये खास उत्साह देखने को मिला। यहाँ पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने ज्यादा संख्या में मतदान किया। बुजुर्ग और विकलांग महिलाओ ने भी अपने मत का प्रयोग किया। 

वहीं कई महिलाएं अपने बच्चों को लेकर मतदान केन्द्र पहुंची। सुरक्षा के लिए इस क्षेत्र में सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के जवान तैनात किये गये थे। जवानों की मौजूदगी में मतदाताओं ने बेफिक्र होकर मतदान किया, यहाँ मतदान का प्रतिशत 78 प्रतिशत रहा।