Loading...
अभी-अभी:

मैराथन बैठक में शामिल हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया

image

Jun 2, 2019

ओम शर्मा : दो दिनों तक चलने वाले मैराथन बैठक में शामिल होने छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया आज रायपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर पुनिया का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रभारी को एयरपोर्ट से सीधे सीएम हाउस लेकर गए। वे वहां विधायक दल की हुई बैठक में शामिल हुए।  इसके बाद कल राजीव भवन में कांग्रेस संगठन की अलग-अलग बैठकें चलेंगी। 

पीएल पुनिया ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने स्पष्ट किया है कि हम केवल बीजेपी से नहीं लड़ रहे थे, बल्कि इलेक्शन कमीशन भी घटक की तरह काम कर रहा था। संख्याबल में कांग्रेस कम है, लेकिन मजबूती से हम विपक्ष की भूमिका निभाएगे। पिछली दफा 44 सांसद रहते हुए भी हमने सरकार को चारों तरफ से घेरा था। दो दिनों तक होने वाली बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि संगठन की बैठक में शामिल होने आया हूं।

प्रदेश में चुनाव परिणाम की समीक्षा होगी। मंत्री मंडल के परफार्मेंस को सीएम देखेंगे। हमारी हार नहीं हुई, हमारे सीट बढ़े हैं। छत्तीसगढ़ सरकार बहुत बेहतर काम कर रही है। जो चुनौतियां आएंगी उसे रणनीति से निपटा जाएगा। वही छत्तीसगढ़ से सिर्फ एक ही राज्यमंत्री बनाये जाने को लेकर पीएल पुनिया बोले कि ये अपनी-अपनी प्राथमिकता है। भाजपा छत्तीसगढ़ को किस स्तर पर रखना चाहती है ये उनका फैसला है, लेकिन छत्तीसगढ़ से इतने सांसद जीतकर आये है तो छग इससे बेहतर अपेक्षा कर रहा था। बता दे कि कांग्रेस दो दिन तक रायपुर में लोकसभा चुनाव में मिली हार को लेकर मंथन करेगी। खासतौर से मंत्रियों और विधायकों की भूमिका को समझा जाएगा। लोकसभा में मंत्रियों और विधायकों की क्या भूमिका रही है। लोकसभावार चर्चा की जाएगी कि हार क्यों हुई।