Loading...
अभी-अभी:

एसीसी सीमेंट प्लांट की जनसुनवाई का ग्रामीणों ने किया विरोध, 11 मार्च को है सुनवाई...

image

Mar 10, 2019

हरिओम श्रीवास : एसीसी सीमेंट प्लांट की जनसुनवाई का ग्रामीण विरोध करने लगे हैं। एसीसी सीमेंट की सुनवाई को लेकर क्षेत्रवासियों, ग्रामीणों व किसानो में जमकर आक्रोश है।  

11 मार्च को जनसुनवाई आयोजित 
बता दें कि मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोहारडीह में अधिग्रहण हुई जमीन गोड़ाडीह टांगर, भुरकुंडा में एसीसी सीमेंट आगामी 11 मार्च को जनसुनवाई आयोजित किया जा रहा है, इस जनसुनवाई को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों, किसानो ने जमकर विरोध करने की रणनीति बना रहे है। इस जनसुनवाई के विरोध को दबाने के लिए एसीसी सीमेंट के कतिपय दलाल किस्म के लोगो द्वारा पैसे का लालच देकर ग्रामीणों व किसानो को बहकाने का कार्य किया जा रहा है जबकि क्षेत्रवासियों, इनका जमकर विरोध करने की रणनीति बना चुके है।

प्लान्ट के कर्मचारियों ने जमीन के संबंध में नहीं की चर्चा
प्लान्ट के कर्मचारियों ने अबतक किसानों से अधिग्रहण की जमीन के सम्बंध में कोई चर्चा नही की सिर्फ दलाल ही सक्रिय नजर आ रहे है। ऐसे में किसान प्लान्ट नही खोलने देने की बात की जा रही हैं। ग्रामीणों के मुताबिक 12 साल पहले ली गई जमीन का सही कीमत नही दिया और जमीन को झूठा आश्वासन देकर खरीद लिया है। 

जनसुनवाई के लिए बोहारडीह में लगा टेंट 
अब अपने आप में किसान ठगा महसूस कर रहे हैं जनसुनवाई के लिए बोहारडीह में टेंट लगाया जा रहा था। तभी गांव के सरपंच ने मना कर अनुमति लेने की बात कही लेकिन कंपनी के कर्मचारियों ने कोई आदेश नही दिखा सके और सरपंच इस जनसुनवाई को गाव के किसानों के हित नही होने की जानकारी दी हैं और विरोध करने की तैयारी में जुट गए ईधर प्लान्ट के कर्मचारियों ने किसानों के द्वारा विरोध ना करने लाखो का बंदरबाट एसीसी सीमेंट द्वारा ग्राम पंचायत गोडाडीह टांगर में आयोजित किये जा रहे जनसुनवाई को लेकर विरोध ना करने के एवज में जमकर पैसो की बंदरबाट की जा रही है,वही ग्रामीण महिलाओ व किसानों को घुमाने के लिए बाहर लेकर जा रहे है।