Loading...
अभी-अभी:

राजधानी रायपुर की सफाई का जिम्मा निजी हाथों में, अप्रैल से होगा काम

image

Feb 22, 2018

रायपुर। राजधानी की सफाई का जिम्मा अब निजी हाथों में दे दिया गया है।निगम ने हैदराबाद की रामकी कंपनी के साथ 15 साल का एग्रीमेंट किया है। इसके लिए नगर निगम मुख्यालय में गुरुवार को कंपनी से एमओयू किया गया है।

अगले 15 सालों तक का एग्रीमेंट...

दरअसल रायपुर नगर निगम ने हैदराबाद की रामकी कंपनी को अगले 15 सालों के लिए सफाई का जिम्मा सौंप दिया है, जिसके लिए आज निगम आयुक्त ने कंपनी के प्रतिनिधि के साथ करार किया। गौरतलब है कि रामकी कंपनी प्रमुख रुप से हैदराबाद की कंपनी है,जो कि छत्तीसगढ़ के अलावा पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के साथ कई अन्य राज्यों में काम कर रही है।

शहर में सफाई एक बडी़ चुनौती...

कंपनी अपना काम अप्रैल के दूसरे हफ्ते से शुरु करेगी, जिसकी शुरुआत 25 वार्डों की सफाई के साथ की जाएगी।गौरतलब है, कि रायपुर में सफाई व्यवस्था एक बड़ी चुनौती रही है, औऱ कुछ महीने पहले एक प्रयोग करते हुए सफाई का जिम्मा स्वसहायता समूह में काम कर रही महिलाओं को सौंपा गया था, जो कि डोर टु डोर कलेक्शन का काम देख रही थी,लेकिन अब पूरी व्यवस्था का निजीकरण कर दिया गया है।