Loading...
अभी-अभी:

रेडक्रॉस सोसाइटी मेडिकल स्टोर में मरीजों से छलावा, एक ही दवा को बेच रहे अलग अलग दामों पर

image

Apr 25, 2019

सत्या राजपूत : राजधानी रायपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित रेडक्रॉस सोसाइटी के मेडिकल स्टोर में मरीजों को लूटा जा रहा है। दरअसल एक ही दवा को रेडक्रॉस के अलग-अलग मेडिकल में अलग-अलग दामों में बेचा जा रहा है और जिम्मेदारी अधिकारी गहरी नींद में है और मामले को संज्ञान में लाने पर निर्वाचन ड्यूटी का हवाले देकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं।

बता दें की मेकाहारा के रेडक्रॉस मेडिकल स्टोर से 20 गोली 30 रू में दी गई तो वहीं मेकाहारा में 40 गोली 50रू में दी गई। जब एक ही जिले के एक संस्थान के दो अलग-अलग दुकानों में अलग-अलग दर में दवा बेची जा रही है, तो वहीं जिला चिकित्सा अधिकारी आर के सोनवानी बताया की इस गोली का खपत मेकाहारा में 30 से 35 हजार है, और जिले में एक माह में 12 लाख की खपत है, जो रेडक्रॉस मेडिकल स्टोर हो रही अनिमिताओं की जानकारी लल्लूराम डॉट कॉम संज्ञान में आया है, जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएंगी।