Loading...
अभी-अभी:

बसना विधान सभा क्षेत्र में संपत अग्रवाल भाजपा व कांग्रेस दोनो ही पार्टियों के लिए बने खतरा

image

Nov 21, 2018

रमेश सिन्हा : बसना विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 40 मे कुल 286 मतदान केंद्र बनाए गए हैं कुल 305 गांव के मतदाता है वही मतदाताओ की संख्या दो लाख पांच हजार 542 मतदाता है बसना विधान सभा क्षेत्र मे 72 ,8 प्रतिशत मतदान हुए बसना पिथौरा, साकरा में शांती पूर्ण हुए मतदान, मतदाताओं की बात की जाए तो बसना विधान सभा क्षेत्र की जनता परिवर्तन की बात कह रही है वही निर्दलीय प्रत्याशी संपत अग्रवाल जो कि भाजपा से टिकट कटने के बाद निर्दलीय चुनाव मे अपना क़िस्मत आजमा रहे है, संपत अग्रवाल भाजपा व काँग्रेस इन दोनो ही पार्टियों के लिए खतरा बने हुए है क्योंकि भाजपा के प्रत्याशी डिसी पटेल व जोगी काँग्रेस से त्रिलोचन नायक के चुनाव लड़ने से भाजपा का वोट बटने का खतरा बना हुआ है आपको बता दें डिसी पटेल व त्रिलोचन नायक दोनों ही अघरिया समाज के है दोनों का चुनाव लड़ने से पटेल समाज के वोट बटना तैय माना जा रहा है।

वही अगर परिवर्तन की बात की जाए तो बसना विधान सभा क्षेत्र से काँग्रेस प्रत्याशी राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह की जीत काँग्रेस पक्की मान रही है निर्दलीय प्रत्याशी संपत अग्रवाल व काँग्रेस के राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है , वही  सम्पत अग्रवाल निर्दलीय प्रत्याशी अपनी जित पक्की मान रहे है। 

बता दें कि बसना विधान सभा क्षेत्र से कुल 15 प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमा रहे है, अब देखना यह होगा कि बसना विधान सभा चुनाव में क्या भाजपा वापस आयेगी या कांग्रेस , पिछले विधान सभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी ने राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह को बहुत ही कम वोटों के अतंर से हराया था बात की जाए मतदाताओं की तो बड़े ही उत्साह के साथ इस लोक तंत्र के त्यौहार को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया बडी ही संख्या में लोग मतदान केन्द्र मे पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

वहीं राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह जो की काँग्रेस के राजा परिवार से है अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे थे आपको बता दें पिथौरा ब्लाक के ग्राम पंचायत सपोस को निर्वाचन आयोग ने आदर्श मतदान केन्द्र के रुप में स्थापित किया है वहां पोलिंग बूथ को विशेष रूप से सजाया गया था वहीं मतदाताओं को तिलक लगा कर पुष्प वर्षा कर मतदाताओं का स्वागत किया गया बसना विधान मे शांती पूर्ण मतदान हुए, लगभग 1000 पुलिस के जवान सुरक्षा के कड़े इंतजाम में थे  बहरहाल 15 प्रत्याशियों के भाग्य मशीनों मे कैद हो गये है।