Loading...
अभी-अभी:

सरगुजा में जमीन के दलाल सक्रिय, पुलिस के आला अधिकारियों त​क बनी दलालों की पहुंच

image

Apr 6, 2019

राम कुमार यादव : सरगुजा जिले में जमीन के दलाल काफी सक्रिय हो गए हैं और लगता है कि उनकी पहुंच पुलिस के आला अधिकारियों तक है, तभी तो एक शख्स दशरथ एक्का की रिपोर्ट लिखने के बजाय पुलिस ने सादे कागज पर साइन करा कर रख लिया और दशरथ एक्का के एफ आई आर भी दर्ज नहीं की गई। 

यह सारा मामला अंबिकापुर के अजाक थाने का है जहां दशरथ एक्का अपनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे दरअसल एक व्यक्ति ने दशरथ एक्का के जमीन को खरीदने के लिए तीन चेक दिए थे, दशरत एक्का ने चेक को जब बैंक में लगाया तो चेक बाउंस हो गया और पैसा दशरथ को नहीं मिल पाया, जिसके बाद दशरथ एक्का ने देवेंद्र जैसवाल से इस बारे में बात करना चाहा तो दशरथ एक्का को कमजोर पा कर गाली गलौज व मारपीट करने लगा और घर से धक्का देकर बाहर भगा दिया।

बता दें कि जिसके बाद दशरथ एक्का अंबिकापुर के अजाक थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे। परंतु अजाक थाने के पुलिस के द्वारा सादे कागज पर उल्टा दशरथ एक्का से ही साइन करा लिया गया और बिना एफ आई आर दर्ज लिखें उन्हें थाने से भगा दिया गया। परेशान दशरथ एक्का एसपी कार्यालय पहुंचा और आवेदन दिया। आवेदन देने के बाद एडिशनल एसपी ओम चंद्राकर अब जांच की बात कह रहे हैं और जांच में जो तत्व आएंगे उनके अनुसार कार्रवाही की बात कही जा रही है। पर अब यह देखना होगा कि जमीन दलाल और पुलिस की मिलीभगत से दशरथ एक्का को अब इंसाफ मिल पाएगा कि नहीं। अब तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा पर आगे पुलिस क्या कार्यवाही करती है यह देखना लाजिमी होगा।