Loading...
अभी-अभी:

कांकेर : सरपंच सचिव के खिलाफ गांव के लोगों ने निकाला मोर्चा, एफआईआर दर्ज करने की मांग

image

Dec 19, 2019

सुशील सलाम : कांकेर जिले के ग्राम पंचायत मुसुरपुट्टा के सरपंच सचिव के खिलाफ गांव के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों ने सरपंच सचिव पर गांव में विकास कार्य के लिए आई राशि भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए दुधावा चौकी पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इसके बाद ग्रामीण कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे गांव के 50 से अधिक ग्रामीणों पहले दुधावा चौकी पहुंचे और लिखित में आवेदन सौंपते हुए कहा कि मुसुरपुट्टा में पंचायत सचिव पूर्णिमा साहू और सरपंच सीता शोरी ने मिलीभगत कर विकास कार्य के लिए आये पैसों में भष्टाचार किया है।

मामले में जनपद पंचायत द्वारा जांच की गई थी जिसमें बहुत सी वित्तिय अनिमियता पाई गई थी। 2018-19 में निर्मल के घर से मोहन के घर तक नाली निर्माण कार्य के नाम पर दो लाख निकाले गए जबकि उक्त नाली निर्माण कार्य 12 वर्ष पहले किया गया था पुराने काम को दिखा कर पैसा निकाल लिया गया था। इसी प्रकार पुलिया निर्माण के नाम पर चार लाख रुपये का आहरण कर फर्जीवाड़ा किया गया। आश्रम शाला में बाउंड्री वॉल बनाने के नाम पर 28 हजार का अहारण किया गया लेकिन बाउंड्री वॉल बनाई ही नहीं गई। स्कूल के भवन की पुताई के नाम पर 39 हजार रुपये का आहरण किया गया लेकिन पोताई कराई ही नहीं गई। बाजार में मुरम डालने के नाम पर 40 हजार का आहरण किया गया लेकिन काम कराया नहीं गया इसी प्रकार नाली मरम्मत के नाम पर एक नाम पर 1 लाख रुपए निकाले गए लेकिन कार्य नहीं कराया गया।