Loading...
अभी-अभी:

सरपंच सचिव के द्वारा बिना कार्य किये फर्जीवाड़ा कर के लाखों रुपये का आहरण

image

Apr 7, 2019

अखिल मानिकपुरी : बिलाईगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम दुरुग के सरपंच सचिव द्वारा बिना विकास कार्य किये फर्जीवाड़ा कर लाखो रुपये आहरण करने का मामला सामने आया है। फर्जीवाड़ा का खुलासा तब हुआ जब दुरुग निवासी मोहन महिलांग ने जनपद पंचायत बिलाईगढ़ से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी। जिसमें लगे बिल फर्जी बताये जा रहे है साथ ही सरपंच पति धनाराम महिलांग के दुकान के नाम से भी बिल लगाया गया है। जबकि धनाराम महिलांग नाम से कोई दुकान ही नही। 

जब इसकी शिकायत 6 बिन्दुओ में कलेक्टर बलौदाबाजार के समक्ष किया तो बलौदाबाजार से जांच टीम पहुची। वहीं जाँच अधिकरियों द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुरुग में दोनों पक्षों का बयान लिया उसके बाद स्थल निरीक्षण करने पहुचे जहां विकास कार्य नही दिखा और शौचालय में भी बड़ी गड़बड़ी दिखी।

आपको बता दें कि यह ग्राम पंचायत दुरुग में 07,10,2017 को शौचालय पूर्ण होने का सरपंच सचिव द्वारा लिखित में जानकारी दिया गया है।लेकिन आज तक पूरा नही हो पाया हैं। वहीं शिकायत कर्ता का कहना है कि जांच में आये थे जांच किये स्थल निरीक्षण भी किये लेकिन कुछ कार्यवाही नही किये। मैं जांच से सन्तुष्ट नही हूं। साथ ही ग्रामीणों द्वारा भी सिर्फ पंच लोग का बयान लेकर ग्रामीणों से कुछ बात नही किये।जिस कारण ग्रामीणों में रोष देखने को मिला।