Loading...
अभी-अभी:

निजी स्कूलों की तर्ज पर अब आंगनवाड़ी केंद्र भी बनेंगे स्मार्ट

image

Feb 8, 2018

रायगढ़। जिले में निजी स्कूलों की तर्ज पर अब आंगनबाड़ी केंद्रों को भी प्ले स्कूल की तरह डेवलप किया जाएगा। इन केंद्रों को स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र बनाया जाएगा जिसमें खेल खिलौनों के साथ-साथ पढाई भी होगी।

9 ब्लाकों में 100  केंद्रों का चयन...

महिला बाल विकास विभाग ने जिले के 9 ब्लाकों में 100 ऐसे केंद्रों का चयन किया है, जिन्हें स्मार्ट आंगनबाड़ी बनाया जाएगा।  महिला बाल विकास विभाग ने इसके लिए कार्ययोजना बनाई है, जिसके तहत जिले के 2620 आंगनबाडी केंद्रों में से पहले चरण में सौ आंगनबाडी केंद्रों का चयन किया गया है।

आकर्षक होंगे भवन...

योजना के तहत इन आंगनबाड़ी केंद्रों में प्ले स्कूल जैसी तमाम सुविधाएं होंगी। आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन आकर्षक होने के साथ ही साथ रंगबिरंगे कार्टून कैरेक्टर से भी सजे होंगे। इतना ही नहीं केंद्रों में एजुकेशनल गेम्स के साथ ही साथ उनके बौध्दिक व शारीरिक विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इन केंद्रों में ड्राइंग, पेंटिंग, खेलकूद के साथ ही साथ 3 से 6 साल तक के बच्चों की पढाई भी होगी।

5 करोड़ राशि की मांग...

विभाग ने इसके लिए डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड से 5 करोड रुपए की राशि की मांग की है। राशि की स्वीकृति मिलते ही इन केंद्रों के लिए खिलौने, किताबें, और स्टडी मटेरियल्स की खरीदी के साथ ही साथ इनके कायाकल्प की तैयारी शुरु की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि इससे शासकीय आंगनबाड़ी केंद्रों की ओर लोगों का रुझान बढेगा। लोग अधिक संख्या में बच्चों को इन केंद्रों में भेजेंगे। जिससे न सिर्फ शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा बल्कि जिले की अनूठी पहचान भी बन सकेगी।