Loading...
अभी-अभी:

सांप के डसने से दुधमुही बच्ची की मौत, झाड फूंक के चक्कर में गई बच्ची की जान

image

Oct 18, 2018

शशि देवागंन : शहर से लगे बसतपुर थाना क्षेत्र के् वार्ड नं. 50 सिगदई बस्ती मे माता पिता और परिजनो की लापरवाही 5 माह के दुधमुही बच्ची के लिए काल बन गया। सांप के डसने से घायल हुई बच्ची को झाड फूंक के चक्कर में अस्पताल लाने मे परिजनों ने देरी कर दी और जब अस्पताल लाया तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड दिया, आरोपी सपेरा 50 वर्षीय बिल्लु मरकाम के खिलाफ पुलिस ने 304 ए के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है। गाँव मे बिल्लु मरकाम (सपेरा) साँप दिखाने आया रघुनाथ देवांगन के घर पहुंचा। परिजनो ने अपने 5 महिने की बच्ची खुमांशी देवागन के गले मे साँप को डालने कहा सपेरे ने साँप बच्ची के गले में डाल दिया।

इसी बीच जहरीले साँप ने बच्ची को डस लिया, सपेरे ने साँप के जहरीले दाँत निकाल देने की बात कही और झांड फुक से बच्ची को ठीक कर देने का आशवासन दिया। परिजन सपेरे की बातो मे आ गए, हल्दी गाँव से साँप लेकर पहुंचा सपेरा झाँड फुक कर निकल गया। शाम होते ही बच्ची की तबियत बिगडने लगी, बच्ची बेसुद अवस्था में चली गई परिजन आनन पानन मे बच्ची को लेकर मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे जहां उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने आरोपी सपेरे को गिरफ्तार कर लिया है।