Loading...
अभी-अभी:

ससुरालियों ने किया नवविवाहिता को प्रताड़ित, पुलिस ने किया मामला दर्ज

image

Apr 4, 2018

नवविवाहिता को दहेज़ की वजह से हत्या करने की कोशिश करने वाले ससुरालियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसमें एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है और दो आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है बता दें मामला जिले के संकरी थाना क्षेत्र का है। 

पुलिस के मुताबिक बिलासपुर के राजकिशोर नगर निवासी व भाटापारा सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर की बेटी नवविवाहिता अदिति तिवारी का विवाह बीते 7 मार्च को सकरी थाना क्षेत्र के आसमा सिटी निवासी आलोक दुबे से हुआ था जिसके बाद पीड़िता अदिती तिवारी को ससुराल वाले दहेज़ कम लाने की वजह से प्रताड़ित और मारपीट करने लगे थे इतना ही नहीं बीते दिनों पति आलोक दुबे, ससुर बाबूलाल दुबे और अरुणा दुबे ने नवविवाहिता अदिती पर मिटटी का तेल डालकर जलाने की कोशिश भी की थी। जहाँ किसी तरह पीडिता उनके चुंगुल से छूटकर अपने कमरे में चली गई और अंदर से कमरे को बंद कर दिया।

जब घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने परिजनों को दी। मामले को गंभीरता से देखते हुए परिजन पीड़िता के ससुराल पहुंचे और आरोपी पति, सास-ससुर के खिलाफ जान से मारने की कोशिश और दहेज़ प्रताड़ना के गंभीर धाराओं में मुकदमा कोनी थाना में दर्ज कराया गया जिस पर सकरी पुलिस ने तत्परता दिखाई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जिसमें ससुर बाबूलाल दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं पति आलोक दुबे और सास अरुणा देवी फरार हो गए है फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही करने में जुटी हुई है!