Loading...
अभी-अभी:

अपहरण का प्रयासः पुलिस चैकिंग देख बच्चे को छोड़ हुए फरार

image

Jan 25, 2018

**मुंगेली**। शहर में बदमाशों ने कांग्रेस पार्षद के बेटे के अपहरण का नाकाम प्रयास किया, लेकिन बिलासपुर में हो रही पुलिस चैकिंग के भय से बच्चे को सिटी मॉल के पास छोड़कर आरोपी फरार हो गए। परिजनों ने बच्चे के साथ पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। साथ ही एसपी पारुल माथुर के नेतृत्व में 4 टीम गठित कर मामले की तफ्तीश की जाएगी। **क्या है मामला...** पूरा मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है, जहां मनुराज टॉकीज के पास रहने वाले कांग्रेस पार्षद सोम वर्मा का पुत्र सक्षम वर्मा अपने मोबाइल को लेने के लिए सायकिल से दाउपरा के पास पहुंचा था, इसी बीच कुछ अज्ञात लोगों ने बच्चे को कुछ नशीली चीज सुंघाकर अपनी वैन में भरकर बिलासपुर की ओर रवाना हो गए। तखतपुर के आसपास बच्चे को जब होश आया तो उसने अपने आपको वैन में पाया, आरोपियों ने उसे फिर से बेहोश कर दिया, और सभी आरोपी बिलासपुर पहुंचे। बिलासपुर के सिटी मॉल के पास हो रही पुलिस चैकिंग से घबराकर बच्चे को वहीं छोड़कर सभी आरोपी फरार हो गए, उसके बाद छात्र सक्षम वर्मा किसी तरह ड्यूटी में तैनात पुलिस वालों के पास पहुंचकर अपने साथ हुए घटना की जानकारी दी, और अपने पिता का मोबाइल नम्बर पुलिस वालों को दिया जिसके बाद पुलिस ने बच्चे के पिता सोम वर्मा को, बच्चे के बिलासपुर में मिलने की जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों ने बच्चे को बिलासपुर लेने रवाना हुए और बच्चे के साथ सिटी कोतवाली पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। बच्चे के मुताबिक आरोपी करीब 5 की संख्या में थे, और किसी अन्य भाषा में एक दूसरे से बात कर रहे थे, वहीं परिजनों के शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है औऱ मामले की जांच में जुट गई है।