Loading...
अभी-अभी:

वायरल वीडियो ने आरोपियों को पहुंचाया जेल

image

Aug 29, 2017

जांजगीर : सरखों गांव के पास सराफा व्यवसायी की हत्या करने वाले 2 आरोपी आदित्य मिश्रा और सोमनाथ पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। हमले के बाद सराफा व्यवसायी यशवन्त स्वर्णकार उर्फ बबला छटपटाते हुए गिर गया था, वहां मौके पर मौजूद लोगों ने व्यवसायी की गंभीर हालत में बयान रिकार्ड किया था, जो वाट्स-एप में वायरल हो गया। वीडियो में सराफा व्यवसायी ने मौत के पहले बताया था कि उस पर सरखों गांव के आदित्य मिश्रा और एक शख्स ने हमला किया हैं, उसके बाद वह बेहोश हो गया। 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया था, जहां सराफा व्यवसायी ने दम तोड़ दिया था। मामला 27 अगस्त की रात साढ़े 8 बजे का हैं। सरखों से दुकान बन्द कर बाईक से जांजगीर लौटते वक्त आरोपियों ने लिफ्ट ली थी और लघुशंका लगने की बात कहकर आरोपियों ने बाईक रुकवाई, फिर सराफा व्यवसायी यशवंत स्वर्णकार के गले में धारदार हथियार से हमला कर दिया।

दरअसल सराफा व्यवसायी यशवन्त स्वर्णकर का पैतृक ग्राम सरखों हैं और वे अपने परिवार के साथ जांजगीर में रहते थे। सराफा की दुकान सरखों में थी, जहां वे रोज आना-जाना करते थे। घर लौटते वक्त आरोपी आदित्य मिश्रा ने लिफ्ट ली और धारदार हथियार से गले में वार कर दिया और मौके से फरार हो गया था।

पुलिस ने पहले मुख्य आरोपी आदित्य मिश्रा को 27 अगस्त की रात ही हिरासत में ले लिया था, इसके बाद फरार सोमनाथ पांडेय को 28 अगस्त को पुलिस ने पकड़ लिया। मुख्य आरोपी आदित्य मिश्रा ने पूछताछ में बताया हैं कि मृतक यशवन्त स्वर्णकार की दुकान उसके घर के पास ही हैं। यशवन्त स्वर्णकार के द्वारा उसकी बहन पर चरित्र लांछन लगाया था, इस पर उसने समझाया था, लेकिन सराफा व्यवसायी नहीं माना। फिर क्या था, आरोपी आदित्य मिश्रा ने सराफा व्यवसायी को रास्ते से हटाने की पूरी प्लानिंग की और वारदात को अंजाम देने अपने साथ सोमनाथ पांडेय को लिया। इसके बाद 27 अगस्त की रात जब सराफा व्यवसायी अपने घर बाइक से जांजगीर लौट रहा था, तभी आरोपी आदित्य मिश्रा और सोमनाथ पांडेय ने लिफ्ट ली और कुछ आगे जाकर बाइक रुकवाई। यहां धारदार हथियार से सराफा व्यवसायी के गले में हमला कर दिया और उसे अधमरा छोड़कर फरार हो गए। वायरल वीडियो ने दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया हैं।