Loading...
अभी-अभी:

इस बार मतदाता पार्टियों की राष्ट्रीय रणनीति को ध्यान में रखकर देंगे अपना वोट

image

Apr 5, 2019

पुरूषोत्तम पात्रा : महासमुंद लोकसभा चुनाव में हालांकि मुकाबला प्रत्याशियों के बीच है मगर मतदाता प्रत्याशियों की बजाय पार्टियों को ज्यादा तव्वजों दे रहे हैं, ज्यादातर मतदाताओं का मानना है कि वे अपना वोट पार्टी देखकर देंगे, मतदाताओं के मुताबिक चुनाव राष्ट्रीय स्तर का हो रहा है इसलिए वे पार्टियों की राष्ट्रीय रणनीति को ध्यान में रखकर अपना वोट करेंगे।

हालांकि लोकसभा क्षेत्र में ऐसे मतदाताओं की भी कमी नही है जो प्रत्याशी का व्यवहार और काम देखकर वोट करने की बात कह रहे है, महासमुंद लोकसभा में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है और ऐसे में दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी क्षेत्र के लिए बिल्कुल नये है, भाजपा प्रत्याशी का अबतक का राजनीतिक सफर एक विधानसभा तक सीमित रहा और कांग्रेस प्रत्याशी पहली बार रायपुर लोकसभा के अनर्गत आने वाली अभनपुर विधासनभा छोडकर महासमुंद से अपनी किस्मत अजमा रहे है।