Loading...
अभी-अभी:

चूनाव आरक्षक की हुई मौत,  अधिकारी मिडिया से बात करने से कतराते रहे

image

May 19, 2018

राजनांदगांव शहर के तुलसीपूर मे रहने वाले नीतराज निर्मलकर कवर्धा मे 17 वाहनी बटालियन मे आरक्षक के पद पर पदस्थ था और अपनी डूयुटी कर रहे थे तभी कर्नाटक चूनाव के समय छत्तीसगढ से 1300 जवानों की चूनाव डुयूटी लगाई जिसके बाद सभी जवान कर्नाटक मे थे।

लेकिन जब चूनाव खत्म हुआ तो सभी 1300 जवानो को एक स्पेशल ट्रेन से छत्तीसगढ के लिए रवाना किए लेकिन रात 1 से 2 बजे के बीच राधापूरा कर्नाटक के पास आरक्षक नीतराज ट्रेन से गिरने से मौत हो गई जिसके बाद सीएएफ की टीम ने नीतराज के शव का पोस्टमार्टम करवा कर जवान के शव को परिजनो को सौप दिया। 

आखिर कैसे हुई हत्या

जवान नीतराज के मौत के खबर के बाद परिवार के साथ-साथ मोहल्ले मे शोक की लहर बन गई वहीं लोगो ने दबी जूबान से इस घटना पर शक जाहिर करते हुए कहा की उस रात ऐसा क्या हुआ था जिसमे 1300 जवानो मे सिर्फ 1 जवान की ट्रेन से गिरने से मौत हो गई।

कही किसी ने धक्का तो नही दिया या कही आपसी रंजीश का मामला तो नही है लोग कई तरह की बात कर रहे थे इन्ही सभी बातो का कारण जानने कवर्धा के 17 वी बटालियन के सहायक सेनानी राजेन्द्र सिंह से बात करनी चाही तो मीडिया से बात करने साफ मना कर दी और अपने आपको इस मामले से बचाते नजर आए जिससे साफ जाहिर होता है की कही ना कही उस ट्रेन से उस रात तो कुछ ऐसा हुआ है जिसके कारण आरक्षक नीतराज निर्मलकर की मौत हुई है जो एक सवाल खडा करती है।