Loading...
अभी-अभी:

दो दिन से गांव में उत्पात मचा रहे भालू को वन विभाग टीम ने पकड़ा

image

Jan 26, 2018

**बिलासपुर।** मरवाही वन मंडल मरवाही परिक्षेत्र के बधौरी गांव में कल से उत्पात मचा रहे विक्षित भालू को बिलासपुर कानन पेंडारी से आयी वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर लिया है। भालु ने कल और आज में 4 मवेशी को गम्भीर रुप से चोट पहुचाई है, तो एक गाय के बछड़े को मौत के घाट उतार दिया।भालू के पकड़े जाने के बाद गांव वालों और वनविभाग की टीम ने राहत की सांस ली है। **बना हुआ था दहशत का माहौल...** दरअसल मामला मरवाही वन मंडल के वन परिक्षेत्र मरवाही का है, निमधा के बंधौरी गांव में कल सुबह से एक मानसिक रुप से विक्षित भालू गांव के आसपास घूमता रहा, और बार बार वो गांव की ओर भागता तो कभी पास के तालाब की ओर जिसके चलते गांव के लोग दिनभर दहशत में थे, और अपने अपने घरों में कैद रहने को मजबूर थे। सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा तो भालू गांव के एक मकान के अदंर घुस गया जिसके बाद वन विभाग और स्थानीय लोगों ने किसी तरह सीड़ी के सहारे घर के अंदर मौजूद लोगों को छानी हटाकर उपर से घर के बाहर निकाला, और उन्हे सुरक्षित स्थान पर भेजा। **मवेशियों पर किया हमला...** गांव वाले इंतजार कर रहे थे कि रात में भालू घर से बाहर जंगल की ओर भाग जायेगा पर ऐसा हुआ नहीं वन विभाग और स्थानीय लोग रातभर गांव में भालू की निगरानी करते रहे, आखिरकार जब भालू रात को घर से नहीं निकला और रात भर भालू घर के अन्दर मौजूद मवेशियों पर बार बार हमला करता जिसके बाद सुबह वन कर्मचारियों ने भालू को उसी घर में बंदकर रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया। रेस्क्यू टीम भालू को रेस्क्यू कर अपने साथ बिलासपुर के कानन पड़ारी ले गये जहां पर भालू का इलाज किया जायेगा। वहीं भालू के पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों के साथ वन विभाग की टीम ने भी राहत की सांस ली है। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है, कि भालू किसी इंसान पर जब हमला करता है, तभी वो पागल होता है कहीं इस मामले में भी भालू ने जंगल में किसी इंसान को अपना निशाना ना बनाया हो, हालांकि अभी तक गांव से किसी व्यक्ति के गायब होने की जानकारी नहीं है पर ग्रामीण इस अनहोनी से भी इंकार नहीं कर रहे हैं।