Loading...
अभी-अभी:

सफाई कामगारों ने रोका काम, जगह-जगह कचड़ा जाम

image

Jun 1, 2018

नगर क्षेत्र को व्यवस्थित और सुंदर रखने में सफाई कामगारों की भूमिका महत्त्वपूर्ण होती है।नगर के सभी गली मोहल्लों से कूड़ा करकट और गंदगी इकट्ठे करना और नालियों की सफाई करने इन्ही के भरोसे हो पाता है। यदि सफाईकर्मी अपना काम समय पर न करे तो शहर कूड़ादान बन जाये। लेकिन तखतपुर नगर पालिका के अधिकारीयों को शायद  इस बात का भान नही है।यही कारण है कि फण्ड अलॉट हो जाने के बाद भी इन्हें समय पर वेतन नही मिल पा रहा। तखतपुर नागपालिक के सफाई कर्मियों ने आज अपने वेतन के नही मिल पाने के मुद्दे को लेकर काम रोककर नगरपालिका में धरने पर बैठ गए।और इसके कारण सफाई व्यवस्था ठप्प पड़ गईं।

एक तरफ केंद्र सरकार गांव और शहरों में स्वच्छ भारत मिशन और मिशन क्लीन सिटी जैसे कार्यक्रम संचालित कर करोड़ो अरबो के फण्ड लुटाए जा रहे है दूसरी ओर शहर की सफाई व्यवस्था जिनके कंधों पर है उन्हें ही समय पर अपना मेहनताना नही दे पा रही है। अनियमित रूप से वेतन भुगतान से परेशान सफाईकर्मियों ने आज अपना काम रोकते हुए अपने पिछले वेतन के भुगतान नही होने तक काम नही करने की बात कही।

सफाईकर्मियों के काम रोक देने से तखतपुर में जगह जगह पड़े हुए कचड़े नही उठाये गए इससे शहर में सभी गली मोहल्लों में कचड़ा डंप हो गया और लोगो को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर सफाई कामगारों ने अपना काम रोक दिया तो उधर नगरपालिका की मुख्य कार्यपालन अधिकारी मीटिंग में व्यस्त होने के कारण शहर में नही आई और दोनों पक्षो में संवाद नही हो पाया।इसके कारण कल भी शहर में सफाईकर्मी अपने काम मे आएंगे या नही इस बात का संशय बना हुआ है।

कर्मचारी हो या अधिकारी सभी का हक़ बनता है कि यदि उन्होंने अपना काम ईमानदारी से किया है तो समय पर वेतन मिले। जब सरकार कर्मचारियों को समय की पाबंदी का पाठ पढ़ाती है तो जरूरत है कि भुगतान के समय वही पाठ खुद भी अच्छे से पढ़े और समझे। जिससे किसी भी कर्मचारी को अपनी मेहनत और हक के पैसों के लिए काम रोकने और धरना देने जैसे कदम उठाने की आवश्यकता न पड़े।