Loading...
अभी-अभी:

कन्हैया नें साधा बीजेपी पर निशाना

image

Jan 10, 2018

जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष रह चुके कन्हैया यूं तो विवादित चेहरों में से एक है और वह बीजेपी पार्टी पर किसी न किसी तरीेके से कटाक्ष वार करते ही रहते है। अभी हाल ही में उन्होनें बीजेपी और आरएसएस नेताओं पर हिेसा और घृणा फैलाने का आरोप लगाया है यहां तक की उन्होनें बीजेपी को वाशिंग मशीन तक कह डाला। गौरतलब है कि कन्हैया युवा रैली ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन को संबोधित कर रहे थे और अपने उद्बोधन के समय ही उन्होने यह सब बातें युवाओं के सामने रखी। और तो और उन्होने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह बीजेपी के जाल में खुद को न फंसने दे। उन्होनें बीजेपी की संज्ञा वाशिंग मशीन से तो की ही साथ ही यह भी कहा कि बीजेपी किसी प्रकार का कोई दल नहीं है। जब उनके नेताओं पर किसी प्रकार के आरोप लगते है तब बीजेपी उनके कारनामों को छुपाने का और धोने का काम करती है। और लोकसभा में कई ऐसे सांसद है जिनके खिलाफ मामले अभी भी चल रहे है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि चाहे कितने ही कठिनाइयों से आप गुजर रहे हों या कितने ही क्रोधित आप हों, इनके जाल में मत फंसें। कुमार ने कहा कि कोई भी धार्मिक किताब पढ़ें तो आप पाएंगे कि सभी में कहा गया है कि प्रत्येक व्यक्ति में भगवान होता है। राजस्थान में जिसने अफराजुल की हत्या की उसने उसके अंदर के भगवान को भी मार डाला।