Loading...
अभी-अभी:

डॉ. शिवकुमार डहरिया ने गठित की एससी विभाग की बडी कार्यकारिणी

image

Jan 9, 2018

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नई कार्यकारिणी गठित होने के बाद अब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार डहरिया ने एससी विभाग की बड़ी कार्यकारिणी गठित कर दी है। अनुसूचित जाति विभाग के इस लंबी कार्यकारिणी में संगठन स्तर में 9 प्रदेश उपाध्यक्ष, 17 प्रदेश महामंत्री, 63 प्रदेश सचिव, 31 कार्यकारिणी सदस्य, शहर और ग्रामीण मिलाकर 32 जिला अध्यक्षों के साथ 25 विशेष आमंत्रित सदस्यों की नियुक्ति की गई है। एससी विभाग के इस बड़ी कार्यकारणी में 2 पूर्व मंत्री, 4 पूर्व विधायक, 4 पूर्व सांसद सहित विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष को भी शामिल किया गया है। जाहिर तौर पर कांग्रेस एससी सीटों पर फोकस करके चल रही है। एससी की 10 सीटों में अभी कांग्रेस के सिर्फ 1 विधायक है। ऐसे में लाजिमी है कि 2018 चुनाव के मद्देनजर एससी की इस लंबी कार्यकारिणी के जरिए वर्ग के लोगों को विशेष तव्वजों देकर उनकी नाराजगी दूर करना, उनके बीच संगठन को मजबूत करना और चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट को जीतना पार्टी का लक्ष्य है। एससी विभाग के प्रदेश डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई उस जिम्मेदारी में वे पूरी तरह से खरे उतरेंगे। विभाग के जरिए समाज को मजबूत कर 2018 में कांग्रेस की सरकार वे जरूर बनाएंगे।