Loading...
अभी-अभी:

भारत, इस्राइल में हुआ करार, विकास संधियों पर हुए हस्ताक्षर

image

Jan 16, 2018

हाल ही में पीएम मोदी इजरायल गए और वहां बेंजामिन नेतान्याहू से मिलकर कई विकास परियोजनाओं पर बात की। गौरतलब है कि पीएम मोदी अक्सर दौरे पर जाते रहते है और हर बार उनके दौरे के पीछे कोई न कोई मकसद जरूर होता है। और इस बार भी मोदी जी भारत की विकास परियोजनाओं के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए इजरायल गए। और वहां विकास परियोजाओं पर संधि की। जिन मुद्दों पर बात की गई उसके तहत भारत-इस्राइल औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास और तकनीकी नवोन्मेषस कोष के तहत संयुक्त अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं की घोषणा पीएम मोदी और उनके इस्राइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू ने की। इसके अलावा भारत-इस्राइल शिखर सम्मेलन में एक वेबसाइट का शुभारंभ किया जहां एक विवरण पुस्तिका का विमोचन किया गया। और इस पुस्तिका का विमोचन दोनो राजनेताओं पीएम मोदी और नेतान्याहू ने किया। इसके अलावा दोनो देशों ने 5 साल तक वार्षिक रूप से 40—40 लाख डॉलर का सहयोग देने का करार किया। और यह सहयोग भारत के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और इस्राइल के नेशनल इनोवेश ऑथिरिटी द्वारा स्थापित कोष के लिए किया जा रहा है।