Loading...
अभी-अभी:

मोबाईल पर आया मिसाईल हमले का फेक अलर्ट, मची अफरा तफरी

image

Jan 14, 2018

**हवाई**। अमेरिका के हवाई राज्य में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब मिसाइल हमले का फेक अलर्ट जारी हो गया। लोग इस फेक संदेश को असली हमला समझ सुरक्षित स्थानों की तलाश में भागने लगे। इस स्थिति पर स्टेट गवर्नर ने माफी मांगते हुए कहा कि कर्मचारी के गलत बटन दबाने की वजह से ये स्थिति उत्पन्न हुई है। दरअसल हाल ही में अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव चल रहा है इसके चलते भी, मिसाइल हमले के अलर्ट को लोगों ने सच समझ लिया। **कर्मचारी के गलत बटन दबाने से गया मैसेज...** दरअसल उत्तर कोरिया के मिसाइल हमले की धमकियों के बाद हवाई को संवेदनशील मानते हुए अलर्ट सिस्टम तैयार किया था। इसी सिस्टम के जरिए लोगों को मोबाइल पर मेसैज मिला जिसमें लिखा था, 'हवाई में बलिस्टिक मिसाइल हमले का खतरा। जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पहुंचे। यह अभ्यास नहीं है।' रेडियो और टीवी पर भी यही अलर्ट ब्रॉडकास्ट हुआ। अलर्ट मिलते ही हवाई में रहने वाले और वहां छुट्टियां मनाने गए लोगों में अफरातफरी मच गई।इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। गवर्नर ने कहा कि यह मानवीय गलती है। स्टेट इमर्जेंसी मैनेजमेंट एजेंसी EMA द्वारा यह गलती किसी शिफ्ट के बदले जाने के दौरान हुई है। उन्होंने बताया, 'शिफ्ट चेंज के दौरान एक प्रक्रिया के तहत सभी सिस्टम को चेक किया जाता है। इसी दौरान किसी कर्मचारी ने गलत बटन दबा दी थी।