Loading...
अभी-अभी:

यूपी में आलू बना एजेंडा

image

Jan 17, 2018

राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है। और राजनीति में कभी भी कोई भी एजेंडा बन सकता है। और यह जरूरी नहीं ​की विषय क्या है राजनीति में सियासत किसी भी चीज पर गर्मा सकती है। हाल ही में उत्तर प्रदेश में भी कुछ ऐसा हुआ है कि जिसे सुुनकर आप भी चौंक जाएंगें। आजकल यूपी में आलू पर सियासत जारी है। आलू को लेकर पक्ष और विपक्षी पार्टी एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का पलडा झाड रहे है। हाल ही में आज समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट के द्वारा योगी सरकार पर सोशल वार किया है। गौरतलब है कि अखिलेश ने अपने ट्वीट में किसानों को लागत का डेढ़ गुना देने का वादा करने वाली योगी सरकार के राज में किसानों को लागत का आधा भी नहीं मिल रहा है और सड़कों पर फैला हुआ आलू , विद्रोही किसानों को भी सड़कों पर ले आएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा को देश के किसानों से वादाखिलाफ़ी का हिसाब तो देना ही पड़ेगा। स्पष्ट है कि विपक्षी पार्टी योगी सरकार पर वार पर वार करती हुई नजर आ रही है और यह विरोध राजधानी की सड़कों पर आलू फेंक कर किया जा रहा है। योगी सरकार ने जाँच में पाया तो पता चला कि समाजवादी पार्टी ऐसा करके इस मामले में राजनीति करने की कोशिश कर रही है।