Loading...
अभी-अभी:

योगी युग में बदलेगी यूपी की किस्मत

image

Jan 18, 2018

उत्तरप्रदेश सीएम योगी भले ही सपा के कितने भी आरोपों में घिरे हुए रहते हो लेकिन अब वह यूपी की तस्वीर बदलने की कोशिश में लगे हुए है। अभी हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने बैठक की अध्यक्षता की और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। लोकभवन में हुई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के 24 जिलों में लोक अदालत स्थापना का प्रस्ताव पारित हुआ जोकि एक बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला था। वहीं दूसरी तरफ इस बैठक में प्रदेश के तीन शहरों में मेट्रो बनाने का प्रस्ताव भी पारित हो गया इस प्रस्ताव के तहत आगरा में 13 हजार करोड़ रुपये की लागत से, मेरठ में 13,800 करोड़ और कानपुर में 17 हजार करोड़ की लागत से मेट्रो का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा यूपी के सभी शहराें से स्लाटर हाउस को बाहर करने के साथ ही रमाला चीनी मिल की क्षमता बढ़ाने को भी अनुमति दी गई। गौरतलब है कि यूपी के जालाैन, जाैनपुर, अंबेडकरनगर, भदाेही, काैशांबी, लखीमपुरखीरी, अमराेहा, फतेहपुर, मेरठ, फरुर्खाबाद, महाराजगंज, महाेबा, फिराेजाबाद, हाथरस, गाैतमबुद्धनगर, गाजीपुर, हमीरपुर, मऊ, साेनभद्र, आैरैया, बागपत, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर शामिल हैं जिन जिलों में लोक अदालत स्थापित होगी।