Loading...
अभी-अभी:

राहुल के संसदीय क्षेत्र में हुआ पोस्टर वॉर

image

Jan 15, 2018

राहुल जब से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने है उसके बाद वह प​हली बार अपने संसदीय क्षेत्र यूपी अमेठी पहुंचे। और उसके बाद पोस्टर वार शुरू हो गया। यह पोस्टर वार राहुल ​के आने से पहले ही शुरू हो चुका था। इस पोस्टर वार में कई तरह के ऐसे पोस्टर है जिनमें राहुल को राम, कृष्ण, अर्जुन की संज्ञा दी हुई है और मोदी जी को रावण के तौर पर प्रदर्शित किया गया है। यहां तक की एक पोस्टर में तो राहुल को लापता ही कर दिया गया है। इसके बाद राहुल ने मंच पर नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए कहा कि जो काम चीन की सरकार दो दिन में करती है उसे करने में नरेंद्र मोदी की सरकार को एक साल लग जाता है। मोदी जी केवल भाषण बाजी करते है और युवाओं को रोजगार देने के नाम पर पीछे हट जाते है। उन्होंने आगे कहा जो हुआ उसे भूल जाओ, जब भी हमारी सरकार सत्ता में आएगी तब हम यहां पर जल्द ही एक फ़ूड पार्क बनाएंगे और मैं इसे खास तौर पर बनवाऊंगा। सही कीमत पर यहां प्रोडक्ट्स भी आसानी से मिल सकेंगे। गौरतलब है कि राहुल गांधी सोमवार को लखनऊ पहुंचे और वहीं से वह अमेठी के लिए रवाना हो गए। और तभी से यह पोस्टर वार चल रहा है। लेकिन यह मुद्दा सियासी न बन जाए इसीलिए पुलिस ने जल्द ही इन सारे पोस्टर्स को हटवा दिया।