Loading...
अभी-अभी:

राहुल को आरएसएस से पंगा लेना पड़ गया भारी

image

Jan 17, 2018

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें दिन पर दिन बढती ही जा रही हैं। हाल ही में राहुल को को मानहानि के एक मामले में महाराष्ट्र के भिवंडी कोर्ट ने 23 अप्रैल को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश मिला है। ऐसा लग रहा है कि इस आदेश से राहुल गांधी की मुश्किले बढ गई है। मुश्किलें तो बढनी ही थी क्योंकि यह मामला आरएसएस से जो जुडा था। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 2014 में आरएसएस विरोधी कुछ ऐसे बयान दिए थे जिनसे आरएसएस की भावनाएं काफी आहत हुई। और दो बार गलत बयान देने के कारण उनके खिलाफ दो मामले दर्ज किये गए हैंं। पहले मामले में आरएसएस की भिवंडी इकाई के सचिव ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने सोनाले में 6 मार्च 2014 को एक रैली में कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गांधी जी की हत्या की। जिसके बाद उनके खिलाफ मानहानि का मामला दाखिल किया गया। जबकि दूसरे मामले में कांग्रेस के तत्कालीन उपाध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव के के दौरान छह मार्च 2014 को अपने भाषण में महात्मा गांधी की हत्या को लेकर कथित तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ टिप्पणी की थी। इससे आहत होकर स्थानीय आरएसएस पदाधिकारी राजेश कुंटे ने मामला दायर किया था। उनका आरोप था कि इससे आरएसएस की छवि को नुकसान पहुंचा है। अब 23 अप्रैल को राहुल को कोर्ट में हाजिरी देनी पड़ेगी।