Loading...
अभी-अभी:

सीएम शिवराज ने विपक्षी पार्टी के दावों को बताया ख्याली पुलाव

image

Jan 12, 2018

विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सरकार बनाने को लेकर मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह सारे दावे ख्याली पुलाव है और कुछ नहीं। मध्यप्रदेश में होने वाले चुनावों में जहां एक ओर कांग्रेस अपनी जीत का झंडा दिखाने की कोशिश कर रही है। वहीं दूसरी ओर इन मुद्दों पर सीएम चौहान ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एव स्थानीय सांसद कमलनाथ द्वारा प्रदेश में आगामी चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा करने संबंधी प्रश्न का उत्तर देते हुए यह बात सबके सामने रखी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री का आज छिंदवाडा का कार्यक्रम था जिसमें भावांतर योजना को एक रोल मॉडल बताते हुए उन्होनें कहा कि इसके अध्ययन के लिए दूसरे राज्यों के प्रतिनिधि मंडल सहित नीति आयोग के अधिकारी प्रदेश में आ रहे हैं। इस योजना से प्रदेश के किसानों को 900 करोड़ रुपए वितरित किए जाएंगे। वहीं उन्होंने एकात्मक यात्रा की भी बात की। यह यात्रा 5 जगहों से गुजरकर 22 जनवरी को अपने पडाव ओंकारेश्वर पहुंचेंगी और इस यात्रा को जनता का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।