Loading...
अभी-अभी:

पाकिस्तान पीएम इमरान ने नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र

image

Sep 20, 2018

भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बनाते बिगड़ते रिश्तों के बीच अब पकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक ऐसा कार्य किया है जिससे इन दोनों के आर्थिक और राजनैतिक रिश्ते बेहतर होने की उम्मीद है। 

दरअसल पिछले महीने ही पकिस्तान के प्रधानमंत्री पद पर बैठे इमरान खान ने हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर दोनों देशो के बीच एक बैठक करवाने की मांग की है। अपने पत्र में इमरान ने पीएम मोदी से मांग की है कि वे संयुक्त राष्ट्र की बैठक से पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बीच मुलाकात हो।

उल्लेखनीय है कि पकिस्तान इस वक्त गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है और सूत्रों के मुताबिक खबर है कि इमरान दोनों देशों के बीच मुलाकात के बहाने अपने आर्थिक संकट के लिए भारत से मदद मांगना चाह रहे है। आपको बता दें कि अगले महीने ही संयुक्त राष्ट्र के जनरल असेंबली की बैठक भी होनी है जिसमे भारत और पकिस्तान दोनों शामिल होंगे लेकिन पकिस्तान ने इससे अलग एक मुलाकात की मांग की है। अपने इस पत्र में इमरान ने  2015 में शुरू हुए द्विपक्षीय बातचीत को  दोबारा शुरू किये जाने का अनुरोध किया है। इस द्विपक्षीय बातचीत को पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद रोक दिया गया था।