Loading...
अभी-अभी:

वसुंधरा राजे ने अजमेर के विकास को लेकर मोदी को किया गुमराह : पायलट

image

Oct 5, 2018

प्रदेश कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार को अजमेर में प्रस्तावित जनसभा के आयोजन पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी और प्रधानमंत्री को चुनाव के समय ही अजमेर याद आता है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अजमेर के विकास को लेकर जरूर मोदी को गुमराह किया होगा।

मोदी शनिवार को मुख्यमंत्री राजे की गौरव यात्रा के समापन पर अजमेर में  एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। मौजूदा चुनावी सरगर्मियों में यह उनकी पहली जनसभा होगी। इस बारे में पूछे जाने पर पायलट ने पीटीआई-भाषा से कहा कि मोदी अजमेर आ रहे हैं।

उनका स्वागत है। वे 5 वर्ष  पहले भी अजमेर आए थे वोट मांगने। उसके बाद अजमेर का क्या हाल हुआ? पायलट ने कहा कि अजमेर को सिर्फ चुनाव के समय याद करना भी ठीक नहीं। 5 वर्ष सीएम से लेकर पीएम तक आपकी ही पार्टी के रहे।

सारी सरकार आपकी थी, तो स्मार्ट सिटी, रेलवे, बुनियादी ढांचे और विश्वविद्यालय का क्या हाल है सब पता चलेगा उनको।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री राजे ने अजमेर के विकास को लेकर शायद प्रधानमंत्री मोदी को गुमराह कर रखा है और सच छुपाने के लिए झूठे उन्हें आश्वासन दिए होंगे कि बहुत विकास हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री राजे की गौरव यात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा कि गौरव यात्रा निकली बस से थी लेकिन समाप्त हेलीकॉप्टर से हो रही है।