Loading...
अभी-अभी:

दिग्गज नेता सोमनाथ चटर्जी का आज 89 वर्ष की उम्र में निधन, राजनेताओं ने प्रकट की संवेदनाएं

image

Aug 13, 2018

देश के दिग्गज नेताओं में गिने जाने वाले सोमनाथ चटर्जी का 89 वर्ष की उम्र में आज सुबह कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन से एक बार फिर भारतीय राजनीति को गहरा नुक़सान हुआ है, बीते दिनों ही करूणानिधि के निधन से भारतीय राजनीति को गहरा धक्का लगा था वहीं अब सोमनाथ चटर्जी के निधन की ख़बर से राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई है पूर्व सांसद सोमनाथ चटर्जी के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया है। 

पीएम मोदी ने ट्वीट के माध्यम से किया शोक व्यक्त
पीएम मोदी ने ट्वीट के माध्यम से लिखा, सोमनाथ चटर्जी भारतीय राजनीति का एक मजबूत स्तंभ थे पीएम ने कहा कि उन्होंने हमारे संसदीय लोकतंत्र को मजबूती देने में काफी योगदान दिया है इस दुःख की घड़ी में मेरे विचार उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। 

रामनाथ कोविंद ने चटर्जी के निधन पर किया खेद व्यक्त
सोमनाथ चटर्जी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी खेद जताया, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि चटर्जी के निधन से मुझे काफी खेद हैं राष्ट्रपति ने बंगाल समेत उनके निधन को पूरे भारत के लिए एक नुकसान बताया है उन्होंने कहा उनके चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदना है।

उपराष्ट्रपति ने ऐसे किया सोमनाथ जी को याद
उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने ट्वीट करते हुए लिखा, सोमनाथ एक उत्कृष्ट सांसद थे, वह 10 बार लोकसभा के लिए चुने गए थे उपराष्ट्रपति ने कहा कि वे हमेशा लोगों की समस्याओं को हल करने और उन्हें उठाने के लिए तैयार रहते थे।

कांग्रेस अध्यक्ष ने सोमनाथ परिवार के प्रति प्रकट की संवेदना
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस दौरान एक ट्वीट करते हुए लिखा, 10 बार सांसद और लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के निधन ने काफी दुःखी किया। इस दुःख की बेला में मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।