Loading...
अभी-अभी:

बजट 2019: इनकम टैक्‍स में छूट बढ़ने पर मैं देशवासियों को बधाई देता हूं : पीएम मोदी

image

Feb 1, 2019

मोदी सरकार ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले अपना अंतिम बजट आज शुक्रवार को पेश कर दिया है। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए बजट के बारे में बताया है। इस दौरान उन्‍होंने कहा है कि यह अंतरिम बजट था। यह उस बजट का केवल ट्रेलर है, जो चुनाव के बाद देश को विकास की राह पर ले जाएगा। यह भारत को समृद्धि की तरफ ले जाने वाला बजट है, हमारी सरकार की योजनाओं ने देश के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन पर सकारात्मक असर डाला है।

उन्‍होंने कहा है कि इनकम टैक्‍स में छूट बढ़ने पर मैं देशवासियों को बधाई देता हूं। किसानों को लेकर यह सरकार एक से बढ़कर एक बेहतर काम कर रही है। हमारा पूरा प्रयत्न है कि हम किसान को सशक्‍त करें, उसे इसके लिए साधन और संसाधन दें, जिनसे वे अपनी आमदनी दोगुनी कर सकें। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा है कि देश का एक बहुत बड़ा तबका आज अपने सपने साकार करने में और देश के विकास को गति देने में जुटा हुआ है। उनके लिए सरकार ने भी अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई है। उन्‍होंने कहा है कि इस बजट से 3 करोड़ से अधिक मध्यम वर्ग के करदाताओं को और 30- 40 करोड़ श्रमिकों को सीधा फायदा मिलना तय हुआ है।