Loading...
अभी-अभी:

अमृतसर रेल हादसा में मारे गए 40 लोगों की हुई पहचान, 36 लोगों का हुआ अंतिम संस्कार

image

Oct 21, 2018

अमृतसर में रावण दहन के समय हुआ भीषण रेल हादसा जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गँवा दी है इस भीषण और दर्दनाक हादसे में कुल 61 लोग मारे जा चुके हैं और 72 अन्य घायल हुए हैं हाल ही खबर आई है कि मारे गये 61 लोगों में से अब तक 40 लोगों की पहचान कर ली गई है और 36 लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है इस बात की जानकारी अधिकारीयों ने शनिवार को दी है।

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने पत्र लिख जताया दुख

इसके अलावा एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी कि जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले चार अन्य लोगों के शव उनके घर भेज दिए हैं वहीं राज्य सरकार के अधिकारियों ने मृतकों के परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शीतला माता मंदिर के निकट एक मैदान में 36 लोगों का अंतिम संस्कार करवाया है इस अपर अधिकारीयों का कहना है कि 29 शवों का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है।

सात अस्पतालों में घायल लोग भर्ती

अमृतसर के पास शुक्रवार की शाम को रावण दहन देखने के लिए रेल की पटरियों पर खड़े लोग एक ट्रेन की चपेट में आ गए अमृतसर के समीप जोड़ा फाटक पर जब यह हादसा हुआ, उस समय ट्रेन जालंधर से आ रही थी और पटरियों के पास मैदान पर रावण दहन देखने के लिए कम से कम 300 लोग थे अधिकारीयों ने बताया कि उन्होंने बताया कि घायलों को सात अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।