Loading...
अभी-अभी:

जनता के पास ऐसी चाबी जो कर सकती है सत्ता का तख्तापलट: हजारे

image

Feb 25, 2018

जनलोकपाल के विरोध में आंदोलन की आवाज उठाने वाले अन्ना हजारे ने कहा है कि जनता की चाबी सत्ता और संगठनों का तख्तापलट करने में सक्षम है। बता दें ​कि अन्ना हजारे गोविंदगढ़ में जनसभा को संबोधित कर रहे थे हजारे ने किसानों की समस्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए केन्द्र और प्रदेश सरकार की आलोचना की है।

उन्होंने कहा कि जनता के पास चाबी है, जनता को उस चाबी का महत्व समझना है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने जब उन्हे जेल में डाला तो सरकार गिर गई। उधर, जयपुर में उन्होंने कहा कि किसानों को जागरूक करने के लिए वे पूरे देश की यात्रा कर रहे हैं। लोकपाल के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार ने लोकपाल को कमजोर किया और बाद में नरेंद्र मोदी की सरकार ने इसे और कमजोर कर दिया।

गौरतलब है कि हजारे ने बजट में अरुण जेटली द्वारा किसानों को डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने की बात पर कटाक्ष वार करते हुए कहा था कि उन्हें पहले नीति आयोग से बात करनी चाहिए थी, तभी इस बात को बजट में शामिल करना था। हजारे ने सरकार से किसानों के लिए मांग की है कि जो किसान 60 साल की उम्र पार कर चुका है और उसके घर में रोजगार के कोई साधन नहीं है तो उसे सरकार 5000 प्रतिमाह की पेंशन दे। 23 मार्च तक इस शर्त को सरकार मान ले नहीं तो फिर आंदोलन होगा।

और तो और हजारे ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष वार किया था और 2014 के आम चुनावों में किए गए अच्छे दिन के वादे के लिए निशाना साधा। लोकपाल अधिनियम के तहत बात करते हुए उन्होंने कहा था कि भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल की नियुक्ति करने के बजाए केंद्र ऐसे संशोधन लेकर आया जिससे लोकपाल अधिनियम कमजोर हुआ।