Loading...
अभी-अभी:

स्पेशल स्टेटस को लेकर राज्य सरकार का केंद्र पर हमला

image

Jun 18, 2018

स्पेशल स्टेटस को लेकर राज्य सरकार लगातार केंद्र पर हमला कर रही है और चुनावी माहौल के पहले ये मांग लगातार बलवती हो गई है अब पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने रविवार को केंद्र से आग्रह किया कि केंद्र शासित प्रदेश को स्पेशल स्टेटस के साथ पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाए। मुख्यमंत्री ने संघीय क्षेत्र के पुडुचेरी के कुछ महत्वपूर्ण और लंबे समय से लंबित मुद्दों काउंसिल के सामने मामले को रखा है दिल्ली में नीति आयोग की चौथी गवर्निंग काउंसिल बैठक में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा आयोग द्वारा इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

बैठक में  कृषि और स्वास्थ्य समेत विभिन्न क्षेत्रों में पुडुचेरी सरकार के काम काज की विवेचना के बाद मुख्यमंत्री ने केंद्र शासित प्रदेश के लिए विशेष दर्जा के साथ राज्य के अनुदान के लिए अपील की। ये सभी जानकारी उनके संबोधन की एक प्रति जो उनके कार्यालय से रिलीज हुई में दी गई है उन्होंने मांग को दोहराया कि पुडुचेरी को केंद्रीय वित्त आयोग के तहत लाया जाए ताकि अन्य राज्यों के समान धन का वितरण हो सके।

नारायणसामी ने पुडुचेरी के औद्योगिक विकास के लिए विशेष पैकेज की मांग की। उन्होंने कहा हमारे देश की संघीय राजनीति विकास प्रक्रिया में राज्यों की सक्रिय भागीदारी की मांग करती है। गौरतलब है कि आंध्र, बिहार और दिल्ली में भी इससे लेकर आवाज लगातार उठ रही है।