Loading...
अभी-अभी:

जेएसडब्ल्यू भूमि सौदे के विरोध में भाजपा नेता अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा का धरना प्रदर्शन

image

Jun 15, 2019

उत्तर भारत में मौसम की गर्मी से लोग हो रहे हैं बेहाल। अब मौसम ने भले ही कुछ कपवट बदल ली हो, कहीं कहीं छुटपुट फुहारों ने गर्मी कम किया है। दूसरी तरफ कर्नाटक की राजनीति में एक बार फिर से उबाल आ गया है। जेएसडब्ल्यू भूमि सौदे के विरोध में बेंगलुरु में कर्नाटक भाजपा इकाई के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा और अन्य नेताओं ने पूरी रात धरना-प्रदर्शन किया। कर्नाटक भाजपा के तमाम नेता इस धरने में शामिल हुए। भाजपा ने प्रदेश सरकार पर जेएसडब्ल्यू भूमि डील में धांधली करने का इल्जाम लगाया है, जिसको लेकर भाजपा पूरे प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है।

भाजपा का आरोप जेएसडब्ल्यू को सस्ती दर पर भूमि आबंटित करने का निर्णय सरकार ने जान-बूझकर किया

दरअसल, यह मामला जेएसडब्ल्यू स्टील कंपनी की बेल्लारी में स्थित 3,667 एकड़ जमीन की बिक्री से संबंधित है। जहां 27 मई 2019 को कर्नाटक कैबिनेट ने 3,667 एकड़ भूमि को फ्री होल्ड करने का निर्णय लिया था, जिसको लेकर भाजपा मुखर हो गई है। बेल्लारी जिले के विजयनगर स्थित इस जमीन को 2005-06 में जेएसडब्ल्यू को पट्टा सहित बिक्री पर दिया गया था। भाजपा ने इस मुद्दे पर कर्नाटक सरकार पर संगीन आरोप लगाया है। पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जेएसडब्ल्यू को सस्ती दर पर भूमि आवंटित करने का निर्णय सरकार ने जान-बूझकर किया है। भाजपा का ये भी दावा है कि ऐसा करके सरकार अपनी झोली भरने का कार्य करना चाहती है, क्योंकि उसे राज्य में अपनी सरकार के गिरने का भय है।