Loading...
अभी-अभी:

प्रदेश की 72 सीटों पर लहराया जाएगा भाजपा का परचम: कंबल बाबा

image

Apr 22, 2018

हिन्दु महासभा प्रदेश अध्यक्ष गणेश यादव उर्फ़ कम्बल बाबा के बयान पर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंह देव ने पलट वार करते हुए कहा है की राहुल गांधी का दौरा जिस दिन शुरू होगा भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो जायेगी, दरअसल कम्बल बाबा ने मीडिया में यह बयान दिया था की राहुल गांधी के दौरे से भाजपा को फायदा होगा और प्रदेश में भाजपा की 72 सीटें आयेंगी।

72 सीटों में लहराया जाएगा भाजपा का परचम
कम्बल बाबा ने हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों की नियुक्ति के आयोजन के दौरान मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा था की वो चाहते है राहुल गांधी हर ब्लाक में जाएँ जिससे भाजपा को अपनी कमजोरी पता चलेगी और चुनाव से पहले उन कमियों को दूर कर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 72 सीटों में भाजपा का परचम लहराया जाएगा।

राहुल गांधी की उल्टी गिनती शुरू
वहीं इस बयान पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंह देव ने कहा कि राहुल गांधी गांव गांव में पहुंच कर दौरा करने वाले है और उनके दौरे से भाजपा को फायदा नहीं होने वाला बल्की उनकी उल्टी गिनती शुरू होने वाली है

कम्बल बाबा ने हिन्दू महासभा के माध्यम से सियासत में रखा कदम
बहरहाल कम्बल बाबा ने हिन्दू महासभा के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सियासत में कदम रख दिया है लेकिन कम्बल बाबा अपना डेरा सरगुजा क्षेत्र में ही जमाए हुए हैं जाहिर है की सरगुजा में भाजपा की महज एक ही सीट है और कम्बल बाबा भाजपा का प्रचार खुले तौर पर करते है ऐसे में सरगुजा में दो बाबा आमने सामने होते देखे जा रहे है और सियासी बयान बाजी का दौर गर्म हो चला है।