Loading...
अभी-अभी:

लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका, बलदेव सिंह ने दिया इस्तीफा

image

Jan 16, 2019

आम आदमी पार्टी की 2019 लोकसभा चुनाव से पहले लगातार मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है अब पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबत में इजाफा आम आदमी पार्टी के विधायक बलदेव सिंह ने ही कर दिया है प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ विधायक बलदेव सिंह ने आप से इस्तीफा दे दिया है।

अरविंद केजरीवाल को सौपा इस्तीफा

आप विधायक के इस कदम से लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक और बड़ा झटका लगा है। पंजाब के जैतो विधानसभा से विधायक बलदेव सिंह ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेज दिया है विधायक बल्दवे सिंह द्वारा इस्तीफे में लिखा गया है कि 'आम आदमी पार्टी ने अपने मौलिक विचारों और सिद्धांतों को पूरी तरह छोड़ दिया जिसके चलते मुझे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ रहा है।

कहा मुझे पार्टी छोड़ने का दुख है

आपको यह भी बता दें कि हाल ही में वरिष्ठ वकील HS फुल्का ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया है वहीं एचएस फुल्का ने इस्तीफा देने के बाद बताया था कि उन्होंने 1984 के दंगों के पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी छोड़ी है अब उनका लक्ष्य मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को जेल भिजवाना है।