Loading...
अभी-अभी:

सीएम योगीनाथ का रौजा मंडी समिति में औचक निरीक्षण, अफसरों में मचा हडकंप

image

Apr 23, 2018

सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ रौजा मंडी समिति में अचानक औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। जिससे अफसरों में हड़कम्प मच गया। गेहूँ खरीद में मिल रही तमाम शिकायतों को लेकर रविवार को सीएम योगीनाथ ने रौजा मंडी के सेंटरों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने किसानों से समस्याएं सुनी। इस दौरान एक किसान ने सीएम से वसूली की शिकायत कर दी। किसान छोटे लाल ने बताया कि मंडी में स्थित एक क्रय केंद्र पर ठाकुर साहब द्वारा किसानों से खुली बसूली की जाती है। जिस पर मुख्यमंत्री का पारा हाई हो गया उन्होंने डीएम से जानकारी ली तो उन्होंने नोडल अधिकारी एडीएम सर्वेश कुमार को बुलाया।

सीएम ने तत्काल किसान के बयान दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया इसके बाद सीएम ने रौजा मंडी के सेंटरों का निरीक्षण किया। सीएम योगीनाथ मंडी में लगभग 1 घण्टा से ज्यादा समय तक रुके रहे। इसके बाद उनका काफिला सेहरामऊ दक्षिणी के लक्ष्मनापुर स्थित रौजा चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र का निरीक्षण करने पहुँचा वहां उन्होंने किसानों की तौली जा रही ट्रॉलियों का निरीक्षण किया। कांटे पर बांट माल चैक किये। 

कांटा का निरीक्षण करने के उद्देश्य से उन्होंने कांटे से ट्रॉली हटने के बाद उन्होंने 2 क्विंटल का बांट रखवाया जिसका वजन 180 किलो दिखाई दिया। जिससे मुख्यमंत्री का पारा हाई हो गया। उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी से पूछा कि वजन कम क्यों दिखाई पड़ रहा है तो गन्ना अधिकारी ने बताया कि कांटा नार्मल नही हो पाया है ट्रॉली तौलने के बाद तुरंत बांट रख दिये गए। उन्होंने फिर से वजन कराया तो वजन सही दिखाई पड़ा। उसके तुरंत बाद मुख्यमंत्री क्रय केंद्र से सीधे पुलिस लाइन पहुंचे और वहां से हवाई जहाज द्वारा लखीमपुर खीरी को रवाना हो गए।