Loading...
अभी-अभी:

चिदंबरम को इडी मामले में मिली बड़ी राहत, सोमवार तक गिरफ्तारी पर लगी रोक

image

Aug 23, 2019

नई दिल्लीः शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता पी। चिदंबरम को इडी मामले में राहत देते हुए सोमवार तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। सोमवार 26 अगस्‍त को सीबीआइ रिमांड पूरी होने के बाद ईडी अपनी कार्रवाई शुरू करेगी। साथ ही सीबीआई मामले में सुनवाई भी सोमवार तक टाल दी गई। सुप्रीम कोर्ट दोनों मामलों मे सोमवार को एक साथ सुनवाई करने वालाद है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट में चिदंबरम की दो याचिकाएं हैं। इनमें सीबीआइ और इडी के केस में अग्रिम जमानत खारिज करने के हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है।

चिदंबरम को रिमांड मिलने के बाद से सीबीआइ की पूछताछ जारी

बुधवार को हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद पिल सिब्बल की अगुआई में चिदंबरम के वकीलों की टीम ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। आपकी जानकारी के लिए बता दे​ कि चिदंबरम को रिमांड मिलने के बाद से सीबीआइ की पूछताछ जारी है। आइएनएक्स मीडिया केस में फंसे पूर्व वित्त मंत्री पी। चिदंबरम को गुरुवार को राउज एवेन्यू की विशेष कोर्ट ने 26 अगस्त तक के लिए सीबीआइ की रिमांड पर भेज दिया था। सीबीआइ ने बुधवार देर रात को पूर्व गृहमंत्री को गिरफ्तार करने के बाद भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहार के समक्ष पेश किया था।