Loading...
अभी-अभी:

बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन

image

Aug 11, 2018

आधा हिंस्दुस्तान इस समय बारिश जैसी भारी प्राकृतिक आपदा से गुजर रहा है वहीं केरल में हालात काफी ख़राब बने हुए है यहां भारी बारिश बाढ़ में तब्दील हो चुकी है और अब तक हजारों लोग बाढ़ के चलते बेघर हो चुके है ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक इस बाढ़ में अब तक 29 लोगों को अपने जान से हाथ धोना पड़ा है बिगड़ते हालात को देखते हुए हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे।

इंडियन कोस्ट गार्ड सुरक्षा के लिए तैनात

मुख्यमंत्री ने इस दौरान बाढ़ पीड़ितों को मदद का आश्वासन दिया वे केरल के वायानाड में पहुंचे हैं बता दे कि केरल में पिछले कई दिनों से बारिश ने आतंक मचाया हुआ है NDRF, इंडियन कोस्ट गार्ड आदि लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात है।

केरल में जान-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त

ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ के चलते अब तक करीब 54000 लोग बेघर चुके है सरकार के लिए यह एक चिंता का विषय है साथ ही करीब 26 सालों से बंद पड़े इडुक्की बांध को भी भारी बारिश के चलते ख़ोल दिया गया है अभी तक इडुकी के 6 गेट खोले जा चुके और बाकी के गेट खोले जाने का काम भी चालू है केरल की करीब 40 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बाह रही है केरल में जान-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है।