Loading...
अभी-अभी:

पूरी दुनिया को भारी संकट में डालने वाला चीन मना रहा जश्न

image

Mar 30, 2020

बीजिंगः कोरोना वायरस के जरिये पूरी दुनिया को भारी संकट में डालने वाला चीन एक ऐसा देश है जिसे दूसरों की दिक्कतों से कोई लेना-देना नहीं। यह बात एक बार फिर साबित होती दिख रही है। जहां एक और खतरनाक कोरोना वायरस रोज पूरी दुनिया में हजारों लोगों की जान ले रहा है, वहीं दूसरी ओर चीन में एक बार फिर उन खतरनाक जानवरों की मंडियां सज गई हैं जिन्हें इस वायरस का जनक माना जा रहा है। दुनिया के तमाम देशों में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का दौर चल रहा है और लोग घरों में कैद होने का दंश झेल रहे हैं। दूसरी ओर चीन का नजारा देखिए जहां जश्न का दौर चल रहा है। इस वायरस को फैलाने के मामले में चीन सवालों के घेरे में है, लेकिन चीन में उन बेजुबान जानवरों के मांस का सेवन दोबारा शुरू कर दिया गया है जिनके चलते उस पर तमाम सवाल उठे हैं। चीन कितना कुटिल देश है, यह बात इससे ही समझी जा सकती है कि यहां इस बात का प्रचार किया जा रहा है कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है। यह दूसरे देशों की समस्या है।

मंडी में बिक रहे खतरनाक जीव जंतु, वुहान में फिर खुला गंदा मीट बाजार

डेली मेल की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि चीन में एक बार फिर सांपों, बत्तखों और चमगादड़ों मंडियां सजने लगी हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक इन दिनों चीन में कोरोना वायरस महामारी पर विजय का जमकर जश्न मनाया जा रहा है। खरगोश और बत्तखों का मांस खाकर जश्न मनाया गया। दुनिया के कई शोधकर्ताओं ने गहराई से अध्ययन के बाद यह माना है कि चमगादड़ और पेंगोलिन के जरिये ही कोरोना वायरस का संक्रमण इंसान के शरीर तक पहुंचा है। लेकिन इसके बावजूद चीन के लोग नहीं सुधर रहे हैं। जिस वुहान शहर से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की शुरुआत मानी जा रही है, वहां के बेहद गंदे मीट बाजार को दोबारा खोल दिया गया है। कोरोना के संक्रमण के कारण यह मीट बाजार पिछले तीन महीने से बंद चल रहा था।

चीन दोहरा रहा पुरानी गलती, फोटोग्राफी रोकने के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात

चीन की तमाम भीतरी जानकारी बाहरी दुनिया तक नहीं आ पाती। गुइलिन में भी यही नजारा दिखा। पहले यहां सुरक्षा गार्डों की तैनाती नहीं रहती थी, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद बाजार फिर खुलने और जानवरों की मंडियां सजने पर यहां चौबीसों घंटे सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। यह सुरक्षाकर्मी किसी को यहां की तस्वीर नहीं लेने दे रहे हैं। वहीं चीन की गलती का खामियाजा आज दुनिया के ती अरब से अधिक लोग भुगत रहे हैं और उसकी गलती के चलते ही अभी तक करीब 37000 लोगों की जान एक खतरनाक वायरस ने ले ली है मगर चीन को देखकर नहीं लगता कि इससे उसकी सेहत पर कोई असर पड़ा है। विशेषज्ञों की चेतावनी है कि आने वाले समय में कोरोना वायरस से लाखों लोगों की जान जा सकती है, लेकिन चीन में फिर वही पुरानी गलतियां दोहराई जा रही है जिसके कारण पूरी दुनिया गहरे संकट में फंस गई है।