Loading...
अभी-अभी:

भारतीय व्यापारी संघ करेंगे चीनी सामान का बहिष्कार, जलेगी होलिका

image

Mar 19, 2019

हाल ही में मसूद अजहर पर दिखाये गये चीन के रूख करोबारियों में भरा आक्रोश। 19 मार्च को चीनी सामान की होलिका जलाने का व्यापारी संघ ने लिया है निर्णय। वे इस दिन चीनी माल को होलिका में स्वाहा करेंगे। दरअसल व्यापारी चीन के उस प्रस्ताव के विरोध में करेने जा रहे हैं प्रदर्शन, जिसमें चीन ने पाकिस्तान के आतंकवादी मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकवादी घोषित करने के विरूद्ध में दिया था प्रस्ताव। ये होली देश भर के व्यापारी 19 मार्च को जलाएंगे। कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने देश भर के व्यापारियों और लोगों से चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का आह्वान किया है।
पाकिस्तान की मदद करने की कीमत चीन को चुकानी पड़ेगी 
व्यापारी संघ का कहना है कि भारत में चीनी सामानों की खपत ज्यादा है, यदि एक दिन का भी बहिष्कार किया जाये तो चीनियों के होश उड़ जायेंगे। इसलिए यह फैसला किया गया है कि चीनियों के विरोध में देश भर में बहुत से स्थानों पर चीनी सामान की होली जलाएंगे। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि अब समय आ गया है, जब चीन को पाकिस्तान का साथ देने के लिए सबक सिखाना जरूरी हो गया है। भारत के विरुद्ध जा कर पाकिस्तान की मदद करने की कीमत चीन को चुकानी पड़ेगी। खंडेलवाल के मुताबिक चीन के लिए भारत एक बड़ा बाजार है और यदि इस बाज़ार से चीन को बेदखल कर दिया जाए तो इससे चीन की अर्थव्यवस्था को झटका झेलना होगा।

चीनी सामन न बेचें और न ही खरीदें

देश भर के व्यापारियों और देशवासियों से कैट ने आग्रह किया है कि वो चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करते हुए कोई चीनी सामान न बेचें और न ही खरीदें। कैट अपने इस राष्ट्रीय अभियान में कैट ट्रांसपोर्ट, छोटे दुकानदारों, हॉकर्स, उपभोक्ता आदि के राष्ट्रीय संगठनों को भी जोड़ने की योजना बना रहा है। कैट ने कहा कि ऐसे समय में जब पाकिस्तान भारत के साथ आतंकवादी गतिविधियों का खेल खेल रहा है, ऐसे में चीन द्वारा मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने में रोड़ा अटकना एक तरह से भारत के खिलाफ कार्रवाई है। कैट ने सरकार से यह भी मांग की है कि चीनी वस्तुओं के आयात पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा कर दोगुनी कर दी जाए।