Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस ने शुरू की शिवराज सरकार को घेरने की तैयारी

image

Apr 19, 2018

कांग्रेस ने मिशन 2018 और 2019 को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है इसी कड़ी में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार को घेरने के लिए राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने घेराबंदी शुरू कर दी है।

इसी कड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी विधि, मानवाधिकार और आरटीआई विभाग के चेयरमैन राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा 21 अप्रैल को जबलपुर वकीलों और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को लेकर बड़ी कॉन्क्लेव करने जा रहे है। जिसमें सीधे तौर पर नरेंद्र मोदी की सरकार निशाने पर रहेंगी।

तन्खा के मुताबिक कॉन्क्लेव तीन गंभीर इश्यू पर है। जिसमें प्रजातंत्र, लोकतंत्र और प्रेस की आजादी पर डिस्कशन किया जाएंगा। तन्खा के मुताबिक मोदी सरकार में जुडिशियल पर अटैक हो रहा है। बीजेपी के लोग संसद नही चलने देते है, आरोप कांग्रेस पर लगाते है इसलिए इस बड़ी कॉन्क्लेव में कांग्रेस के दिग्गज पी चिदंबरम, कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शिद सहित कांतिलाल भूरिया, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया शिरकत करेंगे। साथ ही देश के छोटे- बड़े 5 हजार से अधिक अधिवक्ता भी होगें।