Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी की तर्ज पर अब कांग्रेस भी प्रदेश अध्यक्ष बदलने को तैयारी में

image

Apr 20, 2018

बीजेपी के बाद अब कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष बदलने की तैयारी शुरू हो गई है अध्यक्ष पद की दौड़ में वरिष्ठ नेता और सांसद कमलनाथ का नाम सबसे आगे है। सांसद ज्योतिरादित्य को चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख बनाया जा सकता है। खबर ये है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इस मुद्दे पर विचार-विमर्श के बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को इस तरह का एक प्रस्ताव भेज दिया है। इस पर जल्द ही फैसला होने की उम्मीद है।

बताया जा रहा है कि सिंधिया और कमलनाथ की राहुल गांधी से इस विषय पर लंबी चर्चा हो चुकी है। वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की नर्मदा यात्रा के कारण अध्यक्ष बदलने पर फैसला अब तक टल रहा था। उनकी भूमिका को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है। वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा को पार्टी में को-ऑर्डिनेटर की भूमिका मिल सकती है। 

इस बात की पूरी उम्मीद है कि पार्टी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के लिए किसी का नाम प्रोजेक्ट नहीं करेगी। चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के गुजरात फॉर्मूले पर भी पार्टी में चर्चा जारी है। इस बारे में कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल से जब बात की गई तो वो फिलहाल पत्ते खोलने के मूड़ में नजर नहीं आए राजमणि का कहना है कि कांग्रेस पार्टी में विचारधारा सर्वोपरि है दूसरी ओर बीजेपी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस की गुटबाजी और पद के लिए मारामारी पर एक बार फिर तंज कसा है।