Loading...
अभी-अभी:

रोड पर मेडल व सर्टिफिकेट बेच कर संविदा कर्मचारियों ने जारी रखा प्रदर्शन

image

Feb 24, 2018

छह दिनों से अपनी मांगो को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रहे है संविदा कर्मचारी नए नए तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे है संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने शुक्रवार को चूल्हे पर रोटी बनाकर प्रदर्शन किया था वहीं आज शनिवार को चौराहे पर अपने सर्टिफिकेट को कोडियो के दाम बेचते नजर आए 

दरअसल अपनी दो सूत्रीय मांगो को लेकर छह दिनों से हड़ताल कर रहे सविंदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आज अपने मेडल और सर्टिफिकेट कोडियो के दाम बेचे संविदा कर्मियों ने बताया की सरकार लगातार उन्हें अनदेखा कर रही है आज हमारी स्थिति ऐसी हो गई है की हमारे पास अभी तक की जो अच्छे काम करने की उपलब्धि थी उसे बेच कर अपना और अपने बच्चों का लालन पालन कर रहें है। आज हमने हमारे प्रमाण पत्र और मेडल कोडियो के दाम बेचे है लेकिन उनका भी कोई खरीददार नहीं मिला वहीं उनकी हड़ताल से जो स्वास्थ सेवाएं प्रभावित हो रही है उसके लिए सरकार जिम्मेदार हैै

एमजीएम कॉलेज डीन शरद थोरा द्वारा कार्यवाही करने के दिए गए बयान पर संविदा कर्मियों ने कहा की हमने प्रदेश कारिणी और अन्य तरीको से पहले ही हड़ताल की सूचना दी थी और हमारी मांगे जायज है अगर कोई कार्यवाही करना चाहता है तो कर ले जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी तब तक हम हड़ताल करेंगे और अपना प्रदर्शन करते रहेंगे।

गौरतलब हे की समान काम समान वेतन और नियमितीकरण की मांग को लेकर छह दिनों से संविदा स्वास्थ कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है चुनावी साल को देखते हुए प्रदेश के अधिकतर कर्मचारियों द्वारा हड़ताल की जा रही है।